PK ने नीतीश कुमार को दी चुनौती, कहा- यदि बिना कागज देखे मंत्रियों का नाम और विभाग बता दें तो मैं....
Saturday, Jan 25, 2025-04:36 PM (IST)
पटना: जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तीखा हमला करते हुए आज कहा कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं।
प्रशांत किशोर ने शनिवार को चुनौती देते हुए कहा, यदि मुख्यमंत्री बिना किसी कागज के अपने मंत्रियों के नाम और उनके विभाग बता दें, तो वह अपना पूरा अभियान वापस ले लेंगे। नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति अब ऐसी नहीं है कि वह बिहार का नेतृत्व कर सकें। उनकी स्थिति उन्हें प्रभावी तरीके से निर्णय लेने और सरकार चलाने में सक्षम नहीं बनाती।' उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और उनके विभागों के नाम याद तक नहीं रख सकते।
जनसुराज के सूत्रधार ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर कहा कि अपराधियों और सत्ता में बैठे लोगों के रिश्ते जगजाहिर हैं। उन्होंने कहा, 'जब बालू माफिया, शराब माफिया और अफसरशाही का बोलबाला हो, तो सुचारू कानून-व्यवस्था की उम्मीद करना व्यर्थ है।' उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में अपराध की बढ़ती घटनाओं के पीछे एक बड़ी वजह मुख्यमंत्री की निर्णय लेने की अक्षमता है।