"बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले फिर होगा सियासी उलटफेर", प्रशांत किशोर ने की भविष्यवाणी

8/18/2022 1:41:55 PM

समस्तीपुरः रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर उलटफेर की राजनीति होगी।

प्रशांत किशोर जन सुराज अभियान के तहत बुधवार को समस्तीपुर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दावा किया कि अगला विधानसभा चुनाव आते-आते कई बार बिहार की राजनीति घूमेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फेविकॉल की तरह अपनी कुर्सी पर बैठ गए हैं और बाकी पार्टिंयां कभी इधर तो कभी उधर हो रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी यह नई सरकार एक-दो सालों में पांच से दस लाख नौकरियां दे देती है तो मैं इनके समर्थन में अपना जन सुराज अभियान वापस ले लूंगा।

प्रशांत ने नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में जो नियोजित शिक्षक स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, उन्हें तो समय पर आज सरकार तनख्वा भी नहीं दे पा रही है। तो ये सरकार और नई नौकरियां कहां से दे पाएगी। उन्होंने कहा कि जन स्वराज अभियान का बिहार मे केवल तीन महीने ही हुए है और प्रदेश की राजनीति 180 डिग्री घूम गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static