VIDEO: Kargahar या Raghopur से चुनाव लड़ सकते हैं..Prashant Kishor, आधिकारिक घोषणा बाकी | Bihar Election
Friday, Sep 05, 2025-03:33 PM (IST)
Bihar Politics: जन सुराज ( Jan Suraj ) के सूत्रधार प्रशांत किशोर ( Prashant Kishor ) ने अपने चुनावी भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि, अभी तक उन्होंने आधिकारिक रूप से ये घोषणा नहीं की है कि, वे कहां से चुनाव लड़ेंगे। अगर चुनाव लड़ने की बात होगी तो वो या तो अपने जन्मभूमि करगहर से या फिर राघोपुर से चुनाव लड़ सकते हैं।