व्यापारियों के लिए अच्छी खबर...पटना से कटिहार के लिए मालवाहक जहाज का होने जा रहा परिचालन

8/2/2021 12:25:33 PM

 

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले में एयरपोर्ट नहीं पोर्ट का परिचालन होने जा रहा है। इसमें 200 यात्रियों के अतिरिक्त 2 ट्रक, 4 कार और 12 मोटरसाइकिल ले जाने की व्यवस्था भी होगी। वहीं जहाज से व्यापारियों को काफी सहूलियत मिलेगी। 

पटना से कटिहार जिले के मनिहारी तक मालवाहक जहाज का परिचालन किया जाएगा। इसे धरातल पर उतारने को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह जहाज 200 मेट्रिक टन क्षमता वाला होगा। इस जहाज का4 प्रस्ताव पटना स्थित मुख्यालय में भेज दिया गया है। वहीं भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण के उपनिदेशक ने बताया कि भागलपुर बंदरगाह बनाने के लिए जगह चिह्नित की जा रही है। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में भी गंगा नदी की तलहटी से गाद हटाने का काम चल रहा है, ताकि जहाज का परिचालन सुगम हो सके।

बता दें कि पटना से कटिहार जिले के मनिहारी तक मालवाहक जहाज का परिचालन करवाने को लेकर लंबे समय से कवायद चल रही थी। इसके लिए पटना से मनिहारी तक के जल मार्ग का कई बार अधिकारी द्वारा सर्वे भी किया गया। लेकिन, तकनीकि पेंच के कारण इसे धरातल पर नहीं उतारा जा सका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static