जम्मू कश्मीर में बिहारियों पर हो रहे हमले को लेकर राजनीति शुरू, विपक्ष ने उठाए सवाल तो सत्तापक्ष ने दी दलीलें

6/3/2022 2:58:20 PM

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से जम्मू कश्मीर में बिहारियों की निर्मम हत्या हो रही है उस पर अब बिहार की राजनीति तेज हो गई है। बिहार की विपक्षी पार्टियों ने सरकार की नीतियों पर ही सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

आरजेडी सहित कांग्रेस ने हमला करते हुए यह सवाल उठाया है कि 17 साल से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार सत्ता में हैं लेकिन उनकी 17 साल से मौजूदगी के बावजूद बिहार में ना तो पलायन ही रुक रहा है और ना ही बिहार के बाहर जो मजदूर काम करने जा रहे हैं उनकी ही हत्या का सिलसिला रुक रहा है आखिर सरकार की यह कैसी नीति है। विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार किए जा रहे हमले से सत्ता में आसीन जनता दल यूनाइटेड ने अपने बचाव में दलीलें देना शुरू कर दी हैं।

पूर्व मंत्री सह मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि पलायन शब्द का इस्तेमाल करना यह सही नहीं है यह देश सब का है और देश के विभिन्न राज्यों में विभिन्न राज्यों के लोग रहते हैं। बिहार में महाराष्ट्र के लोग नहीं आते हैं, बंगाल के लोग नहीं आते हैं, मध्य प्रदेश के लोग नहीं आते हैं और इनके सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है। किसी भी राज्य के लोग किसी भी जगह रह रहे हैं। यह उस राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वहां के लोगों की जो बाहर से आए हैं उनके सम्मान की रक्षा करें उनके जानमाल की रक्षा करें।

नीरज कुमार ने कहा कि कोविड-19 समय की ही बात कर लें 3200000 लोक बिहार के बाहर से यहां रहने आए थे फिर भी हमने किसी भी तरह की लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था नहीं बिगड़ने दी। बिहार के लोग तो दूसरे राज्यों में जाकर आर्थिक रूप से दूसरे राज्यों को मजबूत करते हैं और भारत का संविधान उन्हें बाहर जाने की इजाजत देता है यह उस राज्य सरकार की की जिम्मेदारी है जो वहां रह रहे लोगों की जान माल की रक्षा करें।

एक तरफ जहां बिहार के बाहर रह रहे मजदूरों पर लगातार जानलेवा हमले हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बिहार के राजनीतिक दल इन मौतों पर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने में लगे हैं। बिहार से पलायन रोकने के लिए एक ठोस नीतिः बनाने की जरूरत है। साथ ही प्रवासी मजदूरों के सुरक्षा को लेकर भी बिहार सरकार को गंभीर होने की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static