JDU की मांग- छात्रों के प्रदर्शन के बाद कोचिंग संस्थानों पर दर्ज हुए मुकदमे अविलंब वापस ले पुलिस
Friday, Jan 28, 2022-09:41 AM (IST)

पटनाः बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने पुलिस से आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा परिणाम को लेकर हुए छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे को अवलिंब वापस लेने को कहा है।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘‘बिहार-उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों में छात्रों का उत्तेजक होना आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा प्रक्रिया व परिणाम में गड़बड़ी के विरुद्ध प्रतिक्रिया है। रेलवे भर्ती बोर्ड की गड़बड़ियों को देखने के लिए जांच कमेटी बनाई गई है। छात्रों एवं उम्मीदवारों के साथ अतिशीघ्र न्याय की उम्मीद करता हूं।''
ललन सिंह ने कहा कि पटना में खान कोचिंग सहित कई अन्य कोचिंग संस्थान ऑनलाइन माध्यम से बिहार एवं देशभर के गरीब और होनहार युवाओं का भविष्य निर्माण करते हैं। रेलवे और पुलिस इन लोगों के विरुद्ध दर्ज मुकदमों को अविलंब वापस ले। उन्होंने उग्र छात्रों से शांति की अपील की।