लव जिहाद मामलाः अपहरण किए हुए बच्चे को पुलिस ने किया बरामद, बच्चे को देखकर रो पड़ी मां

Saturday, Aug 13, 2022-12:08 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस को अपहरण के एक मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने अगवा किए गए 3 साल के बच्चे को बरामद कर लिया है। पुलिस घेराव के कारण अपहरणकर्ता ने पश्चिम बंगाल से लाकर बच्चे को पुलिस के पास सौंप दिया है। वहीं आरोपी अभी फरार चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई इलाके का है, जहां पर महिला और उमर अली नाम के युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते आरोपी ने महिला से एक कागज पर साइन करवा लिए और उसे कहा कि उनकी कोर्ट मैरिज हो गई है। इसके बाद जब महिला को पता चला कि युवक का नाम उमर अली नाम नहीं दीपक है महिला अपने घर बच्चे को लेकर चली गई। वहीं आरोपी ने महिला के मायके जाकर बच्चे को अगवा कर लिया और महिला को लगातार धमकाने लगा।

बता दें कि घटना के बाद से पुलिस लगातार आरोपी और उसके परिजनों पर दबाव बनाए हुए थी। परिजन जब आरोपी के पास पश्चिम बंगाल गए तो पुलिस भी वहों पर जा पहुंची और बच्चे को वहां से बरामद कर लिया। वहीं बच्चे की मां उसे देखकर काफी भावुक हो गई। पीड़िता ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static