जामताड़ा बनता जा रहा नवादा, पुलिस ने 4 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, करोड़ों की नगदी बरामद
Sunday, Aug 14, 2022-11:24 AM (IST)

नवादाः बिहार का नवादा जिला भी अब जामताड़ा बनता जा रहा है। दरअसल, यहां साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा हैं। पिछले एक वर्ष में दर्जनों बार दूसरे राज्यों की पुलिस साइबर अपराधियों की टोह में नवादा जिले में दस्तक दे चुकी है। ऐसे ही एक मामले में नवादा पहुंची तेलंगाना पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उन्होंने अपराधियों से करोड़ों रुपए भी जब्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि वारसलीगंज पुलिस ने शनिवार को भवानी बिगहा के मिथिलेश कुमार के यहां छापेमारी की थी। इस बीच अपराधियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 अपराधियों को हिरासत में ले लिया। साथ ही पुलिस के डर से छिप रहे एक अपराधी को उन्होंने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि पुलिस ने अपराधियों के पास से एक करोड़ 22 लाख 77 हजार रुपए नगद, 4 लग्जरी गाड़िया साथ ही गाड़ियों से 3 बोतल विदेशी शराब बरामद की है। वहीं गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।