VIDEO: पानी में डूबी द्वारका नगरी में PM मोदी ने किए दर्शन, वीडियो कर देंगी हैरान! श्रीकृष्ण को नमन
Monday, Feb 26, 2024-05:59 PM (IST)
द्वारका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते रविवार को अपने गृह राज्य गुजरात के द्वारका में समुद्र के गहरे पानी के अंदर जाकर जलमग्न हुई भगवान श्रीकृष्ण की प्राचीन नगरी के दर्शन किए। इसके साथ ही उन्होंने वहां पर पूजा-अर्चना भी की। इस दौरान नौसेना के गोताखोरों ने उनकी मदद की। बता दें कि, पीएम मोदी अपने साथ मोर पंख भी लेकर गए थे और सागर के भीतर पहुंचकर पीएम ने वह मोर पंख भगवान श्री कृष्ण को अर्पित किए। सफेद डाइविंग हेलमेट और गेरुआ वस्त्र पहने पीएम मोदी समुद्र के तल में बैठे और हाथ जोड़कर भगवान श्रीकृष्ण की प्रार्थना की। देखिए ये वीडियो.....

