VIDEO: PM Modi ने किया युवाओं से संवाद, Bhagalpur की अपूर्वा ने PM से की बिहार की विशेषता पर बात

Tuesday, Jan 24, 2023-06:09 PM (IST)

भागलपुर: भागलपुर शहर के उर्दू बाजार की रहने वाली अपूर्वा सिंह ने संसद भवन नई दिल्ली में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में भाग लेकर बिहार का प्रतिनिधित्व किया। वहीं अपूर्वा और अन्य प्रतिभागियों ने पीएमओ में प्रधानमंत्री के साथ एक घंटे से ज्यादा समय बिताया  पीएम ने बच्चों के साथ लंच भी किया। प्रधानमंत्री ने अपूर्वा समेत सभी प्रतिभागियों से मुलाकात की। वहीं सभी से उनके राज्य की विशेषताओं के बारे में पूछा। अपूर्वा ने पीएम को बिहार की विशेषताओं से जुड़ी कई बातें कहीं। पीएम ने छात्रों को नेताजी के देश के प्रति योगदान की विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में शामिल अपूर्वा ने बताया कि 23 जनवरी को संसद भवन के सेंट्रल हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और विशिष्ट हस्तियों के समक्ष बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए गौरव की अनुभूति हुई। उन्होंने बताया की यह अनुभव मेरे जीवनभर की धरोहर होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static