मुजफ्फरपुर में बॉयलर फटने से हुई मौतों पर PM ने जताया शोक, परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान

Monday, Dec 27, 2021-10:09 AM (IST)

नई दिल्ली/पटनाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार को एक फैक्टरी के बॉयलर में विस्फोट से हुईं मौतों पर दुख जताया और मृतकों के शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान करने को मंजूरी दे दी है। घायलों को 50-5 0 हजार रुपए दिए जाएंगे। मोदी ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की।

मुजफ्फरपुर में एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि एक फैक्टरी में बॉयलर में विस्फोट होने से सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static