राहुल गांधी के बयान पर बोले PK- पहले वे आरक्षण बढ़ाने को बोल रहे थे और अब अमेरिका जाकर हटाने की बात कर रहे

Thursday, Sep 12, 2024-05:20 PM (IST)

पूर्णिया: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद नहीं जानते कि वह कब क्या बोल देंगे। कुछ महीने पहले वह जाति जनगणना के पक्ष में बोल रहे थे और कह रहे थे कि आरक्षण बढ़ाया जाना चाहिए।

"अब वह अमेरिका जाकर आरक्षण हटाने की बात कर रहे"
प्रशांत किशोर ने कहा कि अब वह अमेरिका जाकर आरक्षण हटाने की बात कर रहे हैं। चुनाव तक राहुल गांधी हमेशा कहते थे कि जाति जनगणना होनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर आरक्षण बढ़ाया जाना चाहिए, अब उन्होंने अपना बयान क्यों बदला है, यह तो उनके साथी कांग्रेस नेता ही बेहतर बता पाएंगे।

बता दें कि अमेरिका की जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने आरक्षण को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जब भारत एक निष्पक्ष जगह बन जाएगा तो कांग्रेस आरक्षण खत्म करने पर विचार करेगी। हालांकि राहुल गांधी ने अपने बयान पर सफाई भी दी थी, लेकिन उसके बाद भी इस पर बवाल थमने का नहीं ले रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static