तीसरी सोमवारी पर बाबा गंडकी नाथ मंदिर में उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालुओं ने महादेव पर किया जलाभिषेक
Monday, Aug 01, 2022-01:00 PM (IST)

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले में सावन की तीसरी सोमवारी को बूढ़ी गंडक नदी स्थित बाबा गंडकी नाथ मंदिर में हजारों शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं श्रद्धालुओं ने बोल बम का नारा लगाते हुए बाबा महादेव पर जलाभिषेक किया।
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा शहर के भगवान शिव की पूजा-आराधना के लिए अहले सुबह से बाबा गंडकी नाथ मंदिर में भीड़ देखी गई। इस मंदिर में सिमरिया घाट एवं झमटिया घाट से जल लेकर आए कांवरियों ने बाबा के शिवलिंग पर जल चढ़ाया। इसमें कांवरियों के साथ-साथ स्थानीय शिव भक्तों ने भी श्रद्धापूर्वक हर्षोल्लास के साथ महादेव की पूजा-अर्चना की।
बता दें कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। इसके अतिरिक्त मंदिर को फूलों, विद्युत एवं आकर्षक साज-सज्जा से सजाया गया था।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
बिहार में बनेगा माता जानकी का भव्य मंदिर, CM नीतीश ने खुद साझा किया डिजाइन ।। Janaki Temple in Bihar
