सासाराम में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने फूंका पटना SSP का पुतला, की कार्रवाई की मांग

Friday, Jul 15, 2022-04:24 PM (IST)

रोहतासः पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने आरएसएस को लेकर विवादित बयान दिया, जिसके बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। राज्य में सत्ताधारी भाजपा एसएसपी से माफी मांगने की मांग रही है। इसी बीच रोहतास जिले के सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहा पर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी का पुतला फूंका। इस दौरान एसएसपी पर कार्रवाई की मांग की गई।

भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर एसएसपी के खिलाफ नारेबाजी की एवं SSP से माफी मांगने की मांग की। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि RSS की तुलना आतंकी संगठन से करके एक आईपीएस ने अपने मर्यादाओं का हनन किया। उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांग लेनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static