पटना HC ने लगाई फटकार, कहा- कोरोना रोकने में पूरी तरह से नाकाम रही है नीतीश सरकार

Monday, May 03, 2021-08:43 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी की वजह से बिगड़ते हालात पर पटना उच्च न्यायालय ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। साथ ही कहा कि राज्य सरकार कोरोना रोकने में पूरी तरह से नाकाम रही है। वहीं कोर्ट ने राज्य सरकार को लॉकडाउन के बारे में मंगलवार तक विचार कर जवाब देने का निर्देश दिया है।

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश चक्रधारी शरण सिंह की खंडपीठ ने सोमवार को कोरोना महामारी को लेकर दायर जनहित याचिकाओं पर सुनवाई के राज्य सरकार को कल तक लॉकडाउन पर विचार कर जवाब देने का निर्देश दिया है।

वहीं न्यायालय ने राज्य में करोना महामारी के बिगड़ते हालात पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कोरोना से निपटने के राज्य सरकार के प्रयास को असफल बताया। न्यायाधीश ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य टीम और राज्य सरकार की रिपोर्टों में विरोधाभास है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static