राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पटना DM ने पत्रकारों को किया संबोधित, पंजाब केसरी की ओर से संवाददाता संजीव कुमार हुए शामिल

Monday, Nov 18, 2024-10:47 AM (IST)

पटनाः बीते शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पटना के जिलाधिकारी ने हिंदी भवन में पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के कर्तव्यों के बारे में बताया। वहीं पंजाब केसरी टीम की तरफ से पटना के संवाददाता संजीव कुमार ने जिला अधिकारी के साथ पंजाब केसरी के पत्रकारों का प्रतिनिधित्व करते हुए दीप प्रज्वलित किया। 

PunjabKesari

इस मौके पर जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस मीडिया की स्वतंत्रता और जिम्मेदारी को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। मीडिया को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाता है जो जनता की राय को आकार देने, विकास को प्रोत्साहन देने और सत्ता को जवाबदेह बनाने में अहम भूमिका निभाता है। 

PunjabKesari

जिला अधिकारी ने कहा कि यह विकास का एक शक्तिशाली उपकरण है और इसके लिए जरूरी है कि प्रेस पूर्वाग्रह से मुक्त होकर काम करे और जनता को सूचित व शिक्षित करने के अपने कर्तव्य को निभाए। ये दिन इसी बात के महत्व को प्रतिपादित करने के लिए समर्पित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static