राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पटना DM ने पत्रकारों को किया संबोधित, पंजाब केसरी की ओर से संवाददाता संजीव कुमार हुए शामिल
Monday, Nov 18, 2024-10:47 AM (IST)
पटनाः बीते शनिवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पटना के जिलाधिकारी ने हिंदी भवन में पत्रकारों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के कर्तव्यों के बारे में बताया। वहीं पंजाब केसरी टीम की तरफ से पटना के संवाददाता संजीव कुमार ने जिला अधिकारी के साथ पंजाब केसरी के पत्रकारों का प्रतिनिधित्व करते हुए दीप प्रज्वलित किया।
इस मौके पर जिला अधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस मीडिया की स्वतंत्रता और जिम्मेदारी को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। मीडिया को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाता है जो जनता की राय को आकार देने, विकास को प्रोत्साहन देने और सत्ता को जवाबदेह बनाने में अहम भूमिका निभाता है।
जिला अधिकारी ने कहा कि यह विकास का एक शक्तिशाली उपकरण है और इसके लिए जरूरी है कि प्रेस पूर्वाग्रह से मुक्त होकर काम करे और जनता को सूचित व शिक्षित करने के अपने कर्तव्य को निभाए। ये दिन इसी बात के महत्व को प्रतिपादित करने के लिए समर्पित है।