Bihar News: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिले पप्पू यादव, पटना विवि छात्र संघ चुनाव को लेकर हुई चर्चा

Saturday, Mar 22, 2025-09:59 AM (IST)

पटना: बिहार में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने राज्यपाल भवन में छात्रसंघ चुनाव (Student Union Elections) के मुद्दे को लेकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Governor Arif Mohammad Khan) से मुलाक़ात की।

पप्पू यादव ने नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) से अध्यक्ष के उम्मीदवार मनोरंजन कुमार राजा के नामांकन को रद्द होने के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि पीजी करने में छात्र को कम से कम पांच साल लगते हैं, लेकिन हमारे उम्मीदवार मनोरंजन कुमार राजा को विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा साज़शिन रोका जा रहा हैं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय के पक्षपात पूर्ण रवैये को राज्यपाल से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने हमारी मांगों को गंभीरता से सुना और उचित कार्रवाई  का आश्वासन दिया। 

सांसद ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय संघ चुनाव, 2024-25 की प्रक्रिया जारी है। 29 मार्च को विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव की तिथि घोषित की है, जो ईद से एक दिन पहले है। एक खास समुदाय को चुनाव से वंचित करने की साजिश है। छात्रों के काफी विरोध के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने चुनाव की तिथि तब्दील नहीं की फिर भी छात्रों में चुनाव में हिस्सा लेना तय किया। बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन मनमाने एवं पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहा है। ताजातरीन मसले में असंवैधानिक तरीके से एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याक्षी मनोरंजन कुमार राजा का नामांकन रद्द कर दिया गया हैं। इस मौके पर प्रेमचंद सिंह, राजेश पप्पू, सुशील कुमार, मनोरंजन राजा, राजू दानवीर, मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static