VIDEO: 13 साल के लड़के की हत्या मामले में परिजनों से मिले पप्पू यादव, कहा- दोषियों को दिलाएंगे फांसी
Monday, Mar 20, 2023-06:16 PM (IST)
पटना: बिहटा (Bihta) में हुए 13 साल के लड़के की हत्या (Murder) मामले में परिजनों से पप्पू यादव (Pappu Yadav) मिले। उन्होंने कहा कि दोषियों को फांसी दिलाएंगे। साथ ही पप्पू यादव ने बिहटा को क्राइम जोन बताया।