VIDEO: BPSC के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज पर भड़के पप्पू यादव, बोले- ‘पुलिस की लाठी और....
Thursday, Dec 26, 2024-03:45 PM (IST)
पटना: बीपीएससी छात्रों पर लाठी चार्ज के बाद आधि रात को पप्पू यादव गर्दनीबाग के धरना स्थल पर पहुंचे। पप्पू यादव ने धरना स्थल पार लाठीचार्ज से घायल छात्रों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार निरंकुश हो चुकी है। पप्पू यादव ने कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना निंदनीय हैं., निहत्थे छात्रों पर लाठी चलाने की घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम ही होगा। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे जितनी भी जुल्म छात्रों पर कर ले उसे बीपीएससी का री एग्जाम लेना होगा। पप्पू यादव ने कहा कि वे छात्रों की समस्या को राहुल गांधी तक पहुंचाएंगे....