पप्पू यादव ने फिर अलापा दलित CM का राग, कहा- चिराग या मांझी CM कैंडिडेट बनें तो मैं दूंगा समर्थन

9/6/2020 12:44:44 PM

जमुईः जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव हमेशा से ही चाहते हैं कि बिहार का सीएम चेहरा किसी दलित को बनाया जाए। वहीं उन्होंने एक बार फिर अपना संकल्प दोहराया है। 

जमुई में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मेरा मानना है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में कोई दलित मुख्यमंत्री बने। उन्होंने जीतन राम मांझी, मीरा कुमार और चिराग पासवान का जिक्र करते हुए कहा कि चाहे इनमें से कोई भी सीएम कैंडिडेट बने तो वे खुद समर्थन करेंगे।

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार दलित विरोधी राजनीति करते हैं। 30 साल बनाम 3 साल का नारा देते हुए पप्पू यादव ने लोगों से अपील की है कि वो उन्हें 3 साल का मौका दें, वे बिहार को बदल कर रख देंगे। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो शिक्षक चाहे जो हो, वित्त रहित शिक्षक भी 3 महीने के अंदर नियमित होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static