Sitamarhi News: ट्रक और कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, 4 अन्य घायल

Friday, Sep 22, 2023-11:49 AM (IST)

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र में बलहा रसलपुर के नजदीक पुपरी-सुरसंड राजमार्ग पर ट्रक और कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार देर रात कार में सवार छह लोग नेपाल की ओर से आ रहे थे तभी रसलपुर के नजदीक पुपरी-सुरसंड राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को सीतामढ़ी सादर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। मृतक की पहचान बैंक ऑफ बड़ौदा की बछारपुर (पुपरी) शाखा के प्रबंधक लालू कुमार के रूप में को गई है। वह मधेपुरा के रहने वाले थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static