छपरा में सड़क हादसे में वृद्ध व्यक्ति की मौत, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुआ हादसा
Sunday, Dec 10, 2023-10:28 AM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क दुर्घटना में वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि खोड़ीपाकर गांव निवासी सुलेश्वर राय (75) को अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इस घटना में उसकी मौत हो गयी। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉटर्म कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।