IIT मद्रास के स्कूल कनेक्ट प्रोग्राम से जुड़ी अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय की छात्राएं

Friday, Jan 31, 2025-01:49 PM (IST)

Bihar News: पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित कुल-12 (बारह) अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालयों में से 11 विद्यालयों यथा-पटना, मोकामा, गया, सहरसा, मुंगेर, दरभंगा, सारण, रोहतास, भागलपुर, समस्तीपुर एवं पूर्णियों में नामांकित छात्राएं आई.आई. टी. मद्रास के स्कूल कनेक्ट प्रोग्राम में पंजीकृत हैं। बिहार से आई.आई.टी. मद्रास के स्कूल कनेक्ट प्रोग्राम से प्रथम सरकारी विद्यालय जुड़ने का गौरव पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को है।

इन विद्यालयों के कक्षा-11 एवं 12 में अध्ययनरत् कुल-200 छात्राओं द्वारा आई.आई.टी. मद्रास के 'सेंटर फॉर आउटरीच एंड डिजिटल एजुकेशन के तहत डेटा साइंस एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रशिक्षण कोर्स में पंजीकरण कराया गया था। कुल-138 छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण कोर्स से संबंधित परीक्षा में भाग लिया जिसमें 123 छात्राओं द्वारा सफलता प्राप्त की गई।

आई.आई.टी. मद्रास से सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किए छात्राओं को यह प्रशिक्षण कोर्स रोजगार सृजन एवं उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static