चिराग पासवान से मुलाकात के बाद बोले नित्यानंद राय- प्रधानमंत्री के कार्यों से घबरा चुका है महागठबंधन
Sunday, Jul 09, 2023-12:28 PM (IST)

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की। मुलाकात के बाद नित्यानंद राय ने कहा कि चिराग पासवान का घर हमारा पुराना घर है। यहां हमारा पुराना संबंध है और सदा रहेगा। भाजपा और रामविलास ने देश को अपनी सेवा से खुश रखने का काम किया है।
नित्यानंद राय ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से घबरा चुका है। महागठबंधन में घबराहट के कारण आपसी टकराव हो रहा है। विपक्षी नेता एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन देश की जनता प्रधानमंत्री के लिए एकजुट हो चुकी है।
वहीं तेजस्वी यादव पर हुई चार्जसीट को लेकर नित्यानंद राय ने कहा कि भ्रष्टाचार अपराध करने वालों पर कानून अगर कार्रवाई कर रही है तो उसमें गलत क्या है। तेजस्वी प्रसाद यादव की नाकामियों के कारण उन्हें राजनीति से अलग होकर खुद इस्तीफा दे देना चाहिए। नित्यनंद राय के कहा कि बिहार में जंगलराज का माहौल बना हुआ है, राज्य आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ चुकी हैं।