नीतीश कुमार अगर फूलपुर से चुनाव लड़ेंगे तो निश्चित तौर पर जीतेंगे: मंत्री विजेंद्र यादव

Thursday, Aug 03, 2023-05:10 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव ने नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार अगर चुनाव लड़ेंगे तो निश्चित तौर पर जीतेंगे। नीतीश कुमार राष्ट्रीय नेता है, कार्यकर्ता का हक है मांग करने का। आगे तय किया जाएगा कि नीतीश जी यूपी से चुनाव लड़ेंगे या बिहार से। 

मंत्री ने विजेंद्र यादव ने कहा कि नीतीश जी ने आज तक चुनाव नहीं हारा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी का गढ़ गुजरात था तो फिर बनारस क्यों चले आए चुनाव लड़ने। बीजेपी जिस तरह से कह रही है कि नीतीश कुमार को किसी भी सीट पर हरा देंगे तो इसका क्या मतलब है, हम लोग राजनीति से सन्यास ले लें, कोई नहीं जीतेगा सिर्फ मोदी ही जीतेगा...।

बता दें कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे बिहार की फिजाओं में चुनावी रंग घुलने लगा है। अभी से ही सभी पार्टियों में लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। पत्रकारों के सवाल कि पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा की जा रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने वाले हैं? जिसके जवाब में बिहार सरकार के मंत्री और जदयू के यूपी चुनाव प्रभारी श्रवण कुमार ने कहा कि बिल्कुल गलत चर्चा चल रही है ऐसी कोई तैयारी नहीं है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static