प्रशांत किशोर बोले- लोकसभा चुनाव के करीब आते-आते I.N.D.I.A अलायंस में और घटेगी नीतीश की भूमिका

Tuesday, Sep 12, 2023-06:04 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि I.N.D.I.A अलायंस में नीतीश कुमार अगर रहे भी तो उनकी एक बहुत सीमित भूमिका है। जैसे-जैसे चुनाव करीब आएगा ये हमारी बात को लिखकर रख लीजिए वैसे-वैसे सीएम नीतीश कुमार की भूमिका सीमित होती जाएगी और चुनाव के बाद खत्म हो जाएगी।

'लोकसभा चुनाव में JDU के सिंबल तीर छाप से 5 लोग भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे'
प्रशांत किशोर ने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि आपने मेरी एक भविष्यवाणी सुनी होगी बंगाल में जहां मैंने कहा था कि भाजपा को 100 सीट भी नहीं आने वाली है। आपको बिहार के नजरिए से एक भविष्यवाणी कर देता हूं कि और चाहे कुछ हो चाहे नहीं इतना मैं बिल्कुल विश्वास से कह सकता हूं कि अगले लोकसभा चुनाव में जदयू के सिंबल से तीर छाप के सिंबल से लड़ने वाले 5 लोग भी चुनाव नहीं जीत पाएंगे, क्योंकि नीतीश कुमार की छवि जमीन पर बची नहीं है। बिहार में जदयू का संगठन बचा नहीं है और लोगों में विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है।

PunjabKesari

'नीतीश की प्राथमिकता सिर्फ ये है कि मैं किसी तरह CM बना रहूं'
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का राजनीतिक पाला बार-बार पलटने से गांव-गांव में लोग उन पर हंसी उड़ा रहे हैं। बिहार के लोग समझ चुके हैं कि किसी जमाने में सुशासन बाबू के नाम से जाने जाने वाले नीतीश कुमार की आज प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ ये है कि मैं किसी तरह मुख्यमंत्री बना रहूं। I.N.D.I.A और एनडीए अलायंस की चिंता आप मत कीजिए। नीतीश कुमार और JDU की चिंता ये होनी चाहिए कि लोकसभा के चुनाव के बाद उनका दल बचेगा भी की नहीं चिंता का कारण ये होना चाहिए। आप बहुत बड़े स्तर की बात कर रहे हैं जो उनके पहुंच से बाहर की बात है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static