दीपावली पर बिहार सरकार का तोहफा, संविदा पर कार्यरत जूनियर इंजीनियरों के मानदेय में की बढ़ोतरी

Thursday, Oct 31, 2024-03:58 PM (IST)

पटना: दीपावली और छठ पर्व के मौके पर बिहार सरकार ने संविदा पर कार्यरत जूनियर इंजीनियरों को बड़ा तोहफा दिया है। माननीय जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य के विभिन्न विभागों में संविदा पर कार्यरत 1,627 जूनियर इंजीनियरों का मासिक मानदेय 36 हजार से बढ़ाकर 60 हजार रुपये कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगी।

'संविदा कर्मियों को उचित मानदेय मिले'
मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता रही है कि संविदा कर्मियों को उचित मानदेय मिले। इसके तहत जल संसाधन विभाग में कार्यरत 774 जूनियर इंजीनियरों के मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। अन्य विभागों, जैसे योजना एवं विकास, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, लघु जल संसाधन, भवन निर्माण, पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, और नगर विकास एवं आवास विभागों में भी यह लाभ दिया गया है।

PunjabKesari

विजय चौधरी ने बताया कि यह निर्णय 28 अक्टूबर को विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद लिया गया है। बैठक में वित्त विभाग की अनुशंसा के आधार पर यह बढ़ोतरी स्वीकृत की गई। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री ने राज्य के सभी संविदा पर कार्यरत जूनियर इंजीनियरों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static