Nitish Kumar ने की उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर की चर्चा

Tuesday, Sep 20, 2022-01:46 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्योग विभाग की समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।

PunjabKesari

नीतीश कुमार ने कहा कि सभी वर्गों के लिए रोजगार सृजन एवं उनकी आमदनी में वृद्धि के लिए सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। निवेशकों की सुविधा हेतु राज्य सरकार द्वारा कई प्रकार की रियायतें दी जा रही हैं।

वहीं सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, महिलाएं एवं युवा लाभान्वित हो रहे हैं। बता दें कि समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित कई नेता मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static