Bihar Election 2025: रोजगार पर सियासत नहीं, काम से जवाब देंगे!" — नीतीश कुमार का विपक्ष पर सीधा वार
Tuesday, Nov 04, 2025-06:12 PM (IST)
Nitish Kumar On Employment: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच मुख्यमंत्री Nitish Kumar लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और अपने पोस्ट्स के जरिए आरजेडी शासनकाल और अपनी सरकार के कार्यों की तुलना पेश कर रहे हैं। आज उन्होंने एक लंबा पोस्ट साझा किया, जिसमें बताया कि 2005 से पहले बेरोजगारी ने बिहार के युवाओं को दर-दर भटकने पर मजबूर कर दिया था, जबकि उनकी सरकार ने राज्य को रोजगार के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
“2005 से पहले अंधकार था, हमने रोजगार का उजाला फैलाया” — नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 से पहले राज्य में किसी भी विभाग में बहाली नहीं होती थी। युवाओं से नौकरी के बदले जमीन ली जाती थी, और हजारों युवाओं की उम्र नौकरी का इंतजार करते-करते बीत गई। उन्होंने कहा — “2005 में जब नई सरकार बनी, तो सबसे पहले हमने युवाओं को नौकरी देने की ठोस नीति बनाई। हर विभाग में बहाली निकाली और पारदर्शिता से भर्ती शुरू की।”
50 लाख युवाओं को अब तक मिला रोजगार
नीतीश कुमार ने बताया कि 2005 से 2020 के बीच 8 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरियां दी गईं और लाखों लोगों को रोजगार मिला।
फिर सात निश्चय-II (Saat Nischay-2) के तहत 2020 में 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार का लक्ष्य रखा गया। उन्होंने कहा, “हमें खुशी है कि 2020 से 2025 के बीच 40 लाख लोगों को रोजगार और 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है।”
अब 2025 से 2030 तक 1 करोड़ रोजगार का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अगले पांच सालों में राज्य सरकार 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने की दिशा में काम करेगी।
इसके लिए नए पद सृजित किए जा रहे हैं, Skill Development Training शुरू की गई है और Industrial Investment Policy के तहत उद्योग लगाने को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब बिहार में Land Bank, बेहतर सड़कें, निर्बाध बिजली और मजबूत कानून व्यवस्था जैसी आधारभूत सुविधाएं मौजूद हैं, जिससे बड़े उद्योगों का रास्ता खुल गया है।
खेल और युवा विकास पर भी जोर
सीएम ने बताया कि राज्य में Bihar Youth Commission का गठन किया गया है, जो युवाओं को प्रशिक्षण और अवसर देने का काम कर रहा है। साथ ही, खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए ‘Medal Lao, Naukri Pao’ योजना के तहत 454 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है।
इसके अलावा, Bihar Khel Scholarship Yojana के तहत 725 खिलाड़ियों को ₹3 लाख से ₹20 लाख तक की सहायता राशि दी जा रही है। उन्होंने कहा — “हमारा लक्ष्य पंचायत स्तर तक खेल सुविधाएं पहुंचाकर ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देना है। अब तक 3,000 से ज्यादा पंचायतों में खेल मैदान तैयार किए जा चुके हैं।”
“हम जो कहते हैं, वो करते हैं” — नीतीश कुमार का संदेश
नीतीश कुमार ने कहा कि विरोधी दल सिर्फ झूठे और काल्पनिक वादों से जनता को गुमराह कर रहे हैं, जबकि एनडीए सरकार ने काम करके दिखाया है।उन्होंने कहा — “हमारी
सरकार का फोकस यह सुनिश्चित करना है कि राज्य का कोई भी युवा रोजगार के लिए बाहर जाने को मजबूर न हो।”
सीएम ने अपने संदेश का समापन करते हुए लिखा — “हम वही करते हैं जो कहते हैं। जय बिहार!”

