उपराष्ट्रपति पद पर चुने गए NDA उम्मीदवार C.P राधाकृष्णन को CM नीतीश कुमार ने दी बधाई
Tuesday, Sep 09, 2025-08:50 PM (IST)

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार C.P. राधाकृष्णन को उप-राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा—
“NDA के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार C.P. राधाकृष्णन जी को उप-राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।”
C.P. राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर पूरे देश में NDA समर्थकों में उत्साह का माहौल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संदेश को बिहार की राजनीति में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने इसे लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती और राष्ट्रीय नेतृत्व को सहयोग के तौर पर देखा है।
C.P. राधाकृष्णन लंबे समय से राजनीति और जनसेवा में सक्रिय रहे हैं। उनका उपराष्ट्रपति चुना जाना NDA के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।