विपक्षी पार्टियों की बैठक से पहले बोले सम्राट चौधरी- बिहार के लिए नीतीश कोई फैक्टर नहीं रह गए हैं, हमारी लड़ाई लालू से
Tuesday, Jul 18, 2023-11:35 AM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों (Bihar Politics) की बैठक को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश जी बिहार के लिए फैक्टर नहीं है। उनके पास कोई वोट बैंक नहीं बचा है।
"बिहार के लिए नीतीश कोई फैक्टर नहीं रह गए"
सम्राट चौधरी ने कहा कि कि बिहार के लिए नीतीश कोई फैक्टर नहीं रह गए हैं। लालू जी का है लालू जी से लड़ लेंगे ठीक-ठाक से आराम से लड़ लेंगे। कहीं कोई इशू नहीं है। बिहार में क्या फर्क पड़ता है। ममता दीदी कितना वोट दिलवा देंगी। नीतीश कुमार कोई फैक्टर नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां 70 और 30 परसेंट का लड़ाई होगा। 30 परसेंट वाला लड़ते रहे जितना दिन लड़ना हैं। शरद पवार पर सम्राट चौधरी ने कहा वो तो महाराष्ट्र के नेता हैं बिहार के नेता थोड़ी हैं, कुछ नहीं होना है। देश में फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी ।
"एकजुट होकर 2024 की लड़ाई लड़नी हैं"
एनडीए की बैठक पर सम्राट चौधरी ने कहा कि सारे सहयोगी से बात चल रही हैं। धीरे-धीरे स्थिति स्पष्ट होगी, अच्छे से बैठक होगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी तरह एकजुट होकर 2024 की लड़ाई लड़नी हैं। चिराग और पारस को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा सारे लोगों से बात हो रही है, सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। बता दें कि बेंगलुरु में आज होने वाली विपक्ष की बैठक में 26 विपक्षी दलों के शीर्ष नेताओं के विचार-मंथन सत्र में भाग लेने की संभावना है, जहां वे 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने के लिए अपनी रणनीति तैयार करेंगे।