नीतीश कुमार ने जैविक विधि से की जा रही सब्जी की खेती का किया मुआयना

4/14/2022 11:38:04 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिला अंतर्गत बिहारशरीफ के सोहडीह में शेरे बिहार सोहडीह कृषक हित समूह के जैविक विधि से की जा रही सब्जी की खेती का मुआयना किया।

PunjabKesari
इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसान राकेश कुमार से जैविक विधि से उत्पादित की जा रही सब्जी से हो रहे लाभ के विषय में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने बिहारशरीफ से पटना लौटने के क्रम में बिहारशरीफ नया बाईपास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
PunjabKesari
इस मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी मनीष कुमार वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, आयुक्त पटना प्रमंडल कुमार रवि, पुलिस महानिरीक्षक पटना प्रक्षेत्र राकेश राठी, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, जिलाधिकारी नालंदा एवं पुलिस अधीक्षक नालंदा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static