"नीतीश सरकार की उल्टी गिनती शुरू", RJD का आरोप- बिहार में अपराध को रोकने में सरकार पूरी तरह विफल

Tuesday, Aug 27, 2024-01:12 PM (IST)

समस्तीपुर: बिहार विधानसभा में मुख्य विरोधी दल राष्ट्रीय जनता दल ( राजद) के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आरोप लगाया है कि राज्य की नीतीश सरकार प्रदेश में बढ़ते अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। 

"सरकार के प्रति लोगों में आक्रोश"
शाहीन सोमवार को समस्तीपुर के सकिर्ट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है और सरकार के प्रति लोगों में काफी आक्रोश है। बिहार में डबल इंजन की सरकार रहते हुए भी पिछड़ेपन को दूर करने के लिए केन्द्र सरकार प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार बिहार के विकास के प्रति उदासीन है। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ही सरकार चल रही है।

राजद विधायक शाहीन ने समस्तीपुर शहर के भोला टॉकीज गुमटी पर आर.ओ.बी के निर्माण होने की चर्चा करते हुए कहा कि वे लगातार प्रयासरत रहे है और दर्जनों बार इस मुद्दे को सदन में उठाया गया है। लेकिन आज कुछ लोग जबरन इसका श्रेय लेना चाहते है। इस मौके पर राजद के जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव, युवा राजद के जिलाध्यक्ष पप्पू यादव तथा राजद नेता विजय कुशवाहा भी मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static