नीतीश जी आप भी बिहार की महिलाओं को बनाएं आत्मनिर्भर, MP की तरह फ्री में सिखाएं DRIVING

Wednesday, Jan 13, 2021-05:59 PM (IST)

 

पटनाः मध्य प्रदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए परिवहन विभाग एक नई पहल शुरू करने जा रहा है। दरअसल, परिवहन विभाग 15 जनवरी से मुफ्त में महिलाओं को ड्राइविंग सिखाएगा, जो कि 30 दिनों तक चलेगी। इसी तरह दूसरे राज्यों की सरकारों को भी इस सराहनीय कदम को आगे बढ़ाना चाहिए।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए परिवहन विभाग पहली बार इंदौर से ट्रेनिंग की शुरुआत करने जा रहा है। इसके बाद महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस भी दिया जाएगा। इस ट्रेनिंग के लिए बाहर से आने वाली महिलाओं के लिए आवास, भोजन की व्यवस्था भी मुफ्त में की जाएंगी। वहीं इस बारे में एआरटीओ अर्चना मिश्रा का कहना है कि ट्रेनिंग में महिलाओं को ट्रैफिक नियमों की पूरी जानकारी दी जाएगी। इस ट्रेनिंग के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं के आवेदन भी आ चुके हैं।

बता दें कि इस ट्रेनिंग को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य जरुरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि उन्हें आसानी से रोजगार उपलब्ध हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static