CM Nitish ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के लिए कांग्रेस को दी बधाई

Sunday, May 14, 2023-10:12 AM (IST)

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को अपनी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करने पर बधाई दी।

जनता दल (यूनाइटेड) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार ने कांग्रेस को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘‘कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत एवं स्पष्ट बहुमत हासिल करने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।''

बता दें कि कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए शनिवार को हुई मतगणना में सरकार बनाने के लिए आवश्यक 113 सीट के जादुई आंकड़े को कांग्रेस पार कर गई। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, पार्टी 135 सीट जीत चुकी है जबकि एक पर आगे चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static