नागालैंड में बिहार के 4 मजदूरों की मौत, CM नीतीश ने जताया दुख, मुआवजा देने का ऐलान

Monday, Jul 04, 2022-10:15 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड के रहने वाले चार मजदूरों की नागालैंड के दीमापुर में सड़क हादसे में हुई मौत पर मर्माहत हैं।

नीतीश कुमार ने घटना को काफी दुखद बताते हुए मृत मजदूरों के शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने हर मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को मृत मजदूरों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिए सभी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static