गिरिराज का विपक्ष पर तंज- लालू और तेजस्वी को नेता बनाना नीतीश कुमार की सबसे बड़ी भूल

Sunday, Nov 29, 2020-03:46 PM (IST)

 

लखीसरायः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लालू को विपक्ष का नेता और तेजस्वी को डिप्टी सीएम बनाना नीतीश की सबसे बड़ी भूल है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सबसे बड़ी भूल तो नीतीश जी से हुई। लालू यादव को उन्होंने विधानमंडल का नेता बनाया था। तेजस्वी को भी उन्होंने उपमुख्यमंत्री बनाया था। नीतीश जी ने जो भूल की उसी का परिणाम है कि तेजस्वी ने इतने घटिया शब्द का प्रयोग उनके व्यक्तिगत जीवन के लिए किया।

वहीं गिरिराज सिंह ने तेजस्वी द्वारा सीएम के बेटे के बारे में बोलने पर कहा कि उन्होंने ऐसा कहा कि मैं बोल भी नहीं सकता। कोई सभ्य आदमी वैसा आरोप सदन के पटल पर नहीं लगा सकता है। उन्होंने कहा कि जैसा घटिया शब्द का प्रयोग हुआ, ये लगता है कि राजनीति का क्षरण हुआ है और ये कहीं न कहीं समाज के लिए घातक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static