Eid Ul Fitr... नीतीश-तेजस्वी सहित कई नेताओं ने राज्य एवं देशवासियों को दीं ईद की शुभकामनाएं

Tuesday, May 03, 2022-01:02 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई नेताओं ने ईद के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को शुभकामनाएं दी हैं।


नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि खुदा इस मुबारक दिन पर हम सब पर अपनी रहमतों की बारिश करें और हम सबों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि आए। समाज में अमन-चैन, भाईचारा पूरे तौर पर कायम रहे। साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि तमाम अहल-ए-वतन को ईद की ढेरों मुबारकबाद। इस पर्व की ख़ुबसूरती देखिए- सबसे गले मिलने में कोई तफ़रीक़ नहीं, बंधुत्व का सबक़, क़ौमी एकता का पैग़ाम। मेरी ख़ुदा से दुआ है की ये रिवायत और भी मज़बूत हो, हमेशा क़ायम रहे।

वहीं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा कि आप सभी को दिल की गहराइयों से ईद की मुबारकबाद पेश करता हूँ और रब से देशवासियों की सलामती, ख़ुशहाली और तरक़्क़ी की दुआ माँगता हूं। हर दिल हो जाए प्यार का गुल्सितां, नफ़रत हो जाए फ़ना।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static