मोतिहारीः NIA ने मदरसा के मौलाना अली असगर को किया गिरफ्तार, गहन पूछताछ जारी

Tuesday, Jul 19, 2022-06:35 PM (IST)

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी जिले से एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने ढाका के जामिया मारिया मिशवा मदरसा के अली असगर नाम के मौलाना को गिरफ्तार किया है। साथ ही उससे गहन पूछताछ की जा रही है। वही अन्य 3-4 लोगों को पहले से ही हिरासत में लिया हुआ है।

एनआईए की टीम ने ढाका में कई जगहों पर संदिग्धों की तलाश में छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने संदिग्धों को हिरासत में लिया। वहीं ढाका थाना में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

वहीं एनआईए की टीम ने बीते गुरुवार को पटना के फुलवारी शरीफ में छापा मारा था। जांच एजेंसी की टीम ने पेट्रोल लाइन से एक और संदिग्‍ध को हिरासत में लिया था। सीनियर एसपी की अगुआई में छापेमारी की गई था। बता दें कि इससे पहले भी आईबी के अलर्ट पर कार्रवाई करते हुए 2 संदिग्‍धों को पकड़ा गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static