VIDEO: न्यू पेंशन नीति के खिलाफ NF रेलवे इम्पलाइज यूनियन का विरोध प्रदर्शन, समान पेंशन बहाल करने की मांग
Tuesday, Jul 30, 2024-03:58 PM (IST)
कटिहार: कटिहार में NF रेलवे इम्पलाइज यूनियन ने न्यू पेंशन नीति के खिलाफ एक सभा का आयोजन किया। इस मौके पर यूनियन के महामंत्री मुनीम सेकिया ने कहा कि, न्यू पेंशन पॉलिसी एक अभिशाप है, और यूनियन का एक ही लक्ष्य हैं सभी रेलकर्मियों के लिए समान पेंशन बहाल करना।