घर में घुसकर 13 साल की नाबालिग से रेप, बच्ची के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें; जिला परिषद का चुनाव भी लड़ चुका है आरोपी
Sunday, Nov 09, 2025-11:18 AM (IST)
Muzaffarpur Rape News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसके पूरे इलाके को झकझोर दिया है। दरअसल, यहां 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ घर में घुसकर रेप (Rape of Minor) किया गया। पुलिस ने आरोपी दिव्य प्रकाश उर्फ अभिनव (35) को गिरफ्तार कर लिया है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी पहले भी रेप केस में जेल जा चुका है और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था।
दरअसल, यह घटना मनियारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे हुई, जब घर में बच्ची और उसके पिता मौजूद थे। मां और भाई-बहन नानी के घर गए हुए थे। लड़की के पिता बरामदे में सो गए, जबकि नाबालिग अपने कमरे में सो गई। रात के सन्नाटे में आरोपी खिड़की का प्लाई हटाकर घर में घुसा और तकिए से लड़की का मुंह दबा दिया और फिर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के चिल्लाने पर पिता की नींद खुली। उन्होंने बेटी को बचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी से उनकी हाथापाई हुई और वह घर के पीछे के रास्ते से फरार हो गया।
पीड़िता की हालत नाजुक, अस्पताल में भर्ती
पीड़ित बच्ची को SKMCH अस्पताल, मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया है। डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोटें हैं। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है और स्थिति स्थिर बताई जा रही है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग गुस्से में उबल पड़े। शनिवार सुबह ग्रामीणों ने आरोपी दिव्य प्रकाश के घर पर जमकर तोड़फोड़ की। सूचना मिलने पर मनियारी और आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराया।
पहले भी जेल जा चुका है आरोपी
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि दिव्य प्रकाश उर्फ अभिनव पहले भी रेप केस में जेल जा चुका है। वह हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था और एक बार जिला परिषद चुनाव भी लड़ चुका है, लेकिन हार गया था।

