Muzaffarpur girl fight video: बॉयफ्रेंड के चक्कर में स्कूल गर्ल्स के बीच भयंकर गैंगवार! दिनदहाड़े सड़क पर लात-घूंसे, बाल खींचकर मारपीट

Thursday, Dec 04, 2025-08:48 PM (IST)

Muzaffarpur girl fight: मुजफ्फरपुर में गुरुवार को उस समय सड़क पर हड़कंप मच गया जब दो स्कूल छात्राओं के बीच बॉयफ्रेंड को लेकर हुआ मामूली विवाद अचानक हिंसक झड़प में बदल गया। दिनदहाड़े नाला रोड पर लड़कियों के दो गुट आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे। कुछ ही मिनटों में मामला इतना बढ़ गया कि राहगीरों तक को बीच-बचाव करना पड़ा।

किस बात पर शुरू हुआ झगड़ा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों छात्राएं स्कूल जाते समय किसी लड़के को लेकर आपस में उलझ गईं। शुरुआत साधारण बहसबाज़ी से हुई, लेकिन बात इतनी बढ़ी कि एक-दूसरे को “देख लेने” की धमकी तक दे डाली। मामला शांत होने के बाद छात्राएं अपने-अपने रास्ते चली गईं, लेकिन थोड़ी देर बाद दोनों फिर से आमने-सामने आ गईं।

दोनों ने बुला ली अपनी-अपनी ‘टीमें’

पहली बहस के बाद छात्राओं ने अपने-अपने क्लासमेट्स को फोन कर दिया। फिर दोनों गुट जगह पर पहुंच गए और सड़क पर ही लड़ाई शुरू हो गई। बालूघाट, जंगली माई स्थान और अखाड़ाघाट रोड इलाकों की कई छात्राएं इसमें शामिल थीं। देखते ही देखते सड़क पर दो दर्जन से अधिक लड़कियों का हुजूम बन गया और मारपीट की स्थिति पैदा हो गई।

राहगीर और दुकानदारों ने बचाया

स्थानीय दुकानदारों और लोगों ने किसी तरह लड़ाई रोकने की कोशिश की। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे एक लड़की के रिश्तेदार को भी धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा। कई छात्राओं को खरोंचें और हल्की चोटें आईं, जिनका समीप की दवा दुकान पर प्राथमिक उपचार कराया गया। पूछताछ में पता चला कि पूरा विवाद एक लड़के को लेकर था, जिसे दोनों छात्राएं अपना बॉयफ्रेंड बता रही थीं। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static