Muzaffarpur News: बुलडॉग ने 4 साल की मासूम को मार डाला, सिर से बाल सहित चमड़ी नोंच ली

Thursday, Nov 27, 2025-09:04 AM (IST)

Muzaffarpur News:मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। एक दबंग परिवार का पालतू बुलडॉग अचानक उन्मादी हो गया और तीन मासूम बच्चों पर टूट पड़ा। दो बच्चे जान बचाकर भाग निकले, लेकिन 4 साल की शिवानी को कुत्ते ने जबड़े में जकड़ लिया और सिर से बालों समेत पूरी खाल नोंच डाली। गंभीर रूप से घायल बच्ची को SKMCH लाया गया, जहां बुधवार को उसने दम तोड़ दिया।

घटना कैसे हुई?

मंगलवार शाम मोहजमा गांव में शिवानी अपने भाई-बहन के साथ देवी स्थान पर पूजा देखने जा रही थी। रास्ते में पड़ोस के दबंग परिवार का लड़का दो बुलडॉग में से एक को चेन में बांधकर टहला रहा था। अचानक चेन उसके हाथ से छूट गई और कुत्ता बच्चों पर झपट्टा मार बैठा।

दो बड़े बच्चे किसी तरह भाग निकले

शिवानी को कुत्ता घसीटते हुए ले गया और सिर पर हमला कर दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह कुत्ते को खींचकर अलग किया।

15 दिन पहले ही सोनपुर मेले से लाए थे दोनों खतरनाक बुलडॉग

परिजनों ने बताया कि आरोपी परिवार ने महज 15 दिन पहले सोनपुर मेले से बुलडॉग का जोड़ा खरीदा था। ये दोनों कुत्ते बेहद आक्रामक स्वभाव के थे।

इलाज के दौरान बच्ची ने तोड़ा दम

बच्ची को पहले पारू CHC ले जाया गया।हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत SKMCH रेफर कर दिया। सिर पर गहरे जख्म और भारी खून बहने की वजह से बुधवार को उसकी मौत हो गई। शिवानी अपने दो भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटी थी।

पुलिस का बयान

पारू थानेदार चंदन कुमार ने कहा, “हमें मौखिक जानकारी मिली है। अभी तक परिजनों की ओर से लिखित शिकायत नहीं आई है। पिता कमलेश सहनी जैसे ही आवेदन देंगे, तुरंत FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

गांव में दहशत, लोग बोले – खतरनाक नस्ल के कुत्तों पर बैन लगे

घटना के बाद पूरे गांव में गुस्सा और दहशत है। ग्रामीणों ने मांग की है कि आक्रामक नस्ल के कुत्तों को पालने पर सख्त पाबंदी लगाई जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static