Muzaffarpur News: बेल पर छूटा दरिंदा फिर गिरफ्तार, 13 वर्षीय बच्ची से की दरिंदगी
Sunday, Nov 09, 2025-06:49 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। देर रात घर में सो रही 13 वर्षीय नाबालिग के साथ गांव के ही एक अधेड़ व्यक्ति ने घिनौना कृत्य किया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी पहले भी इसी तरह के मामले में जेल जा चुका था और हाल ही में बेल पर बाहर आया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
खिड़की तोड़कर घर में घुसा आरोपी
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि घटना की रात उसकी मां अपने छोटे भाई-बहनों के साथ ननिहाल गई हुई थीं। घर पर वह और उसके पिता ही थे। रात लगभग दो बजे खिड़की के पास से आवाज आई, तो उसने देखा कि खिड़की की प्लाई हटा दी गई थी। इसी दौरान गांव का ही एक व्यक्ति घर के अंदर घुस आया। डरी सहमी बच्ची ने नीचे छिपने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसे खींच लिया और गला दबाकर गलत काम किया।
पिता ने दी पुलिस को सूचना
जब बच्ची के पिता को आवाज सुनाई दी, तो वे बचाने दौड़े। आरोपी ने उनसे धक्का-मुक्की की और पीछे के रास्ते से फरार हो गया। सुबह होते ही पिता ने ग्रामीणों को सूचना दी और फिर मनियारी थाना को जानकारी दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची का बयान दर्ज कर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई।
पहले भी कर चुका है वारदात
ग्रामीणों के मुताबिक, आरोपी दिव्य प्रकाश उर्फ अभिनव कुमार (35) पहले भी दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है। एक साल पहले उसने एक युवती के साथ भी इसी तरह की वारदात की थी। तब भी गांव में बवाल मचा था और पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। हाल ही में वह बेल पर बाहर आया था और आते ही फिर से उसी हरकत को दोहराया।
पुलिस ने क्या कहा
मनियारी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में FIR दर्ज की गई है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद केस को स्पीडी ट्रायल के तहत कोर्ट में भेजा जाएगा।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस का कहना है कि आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। वहीं, गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। महिला संगठनों ने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

