भागलपुर में वृद्ध महिला की हत्या, अपराधियों ने घर में घुसकर बरसाई गोलियां

Monday, Mar 01, 2021-11:32 AM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में सशस्त्र अपराधियों ने घर में घुस कर एक वृद्ध महिला की गोली मार कर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि जिले के बादे गांव में रविवार को तीन-चार की संख्या में अपराधियों ने किसान बालेश्वर प्रसाद के घर में घुस कर उसकी पत्नी अनिता देवी (55 वर्ष) को गोली मार कर फरार हो गए। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की।

सूत्रों ने बताया कि घटना का कारण आपसी विवाद है और इसी वजह से दिसंबर, 2020 में मृतका के किसान पति बालेश्वर प्रसाद की भी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इधर, परिजनों के बयान पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static