मुंगेर: होली में शराब पीकर दे रहे थे गाली, छात्र ने किया विरोध... मारी गोली

Tuesday, Mar 30, 2021-08:04 PM (IST)

मुंगेर: बिहार में मुंगेर जिले के वासुदेवपुर पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में मंगलवार को आपसी विवाद में एक छात्र को गोली मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि नया गांव मुहल्ला निवासी दसवीं का छात्र अंकित कुमार अपने घर पर था तभी कुछ लोगों ने धावा बोला और गोली मारकर उसे घायल कर दिया। जिसके बाद अंकित को मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल अंकित ने आरोप लगाया है कि होली की शाम को कुछ युवक शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे थे, उसने उसका विरोध किया था। कुछ देर के बाद वह युवक पुन: कुछ अन्य युवकों के साथ आया लेकिन उनलोगों को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया गया। आज सुबह वह युवक शस्त्रों के साथ घर पर आ धमका और उसे गोली मारकर घायल कर दिया। अंकित ने आरोप लगाया है कि वे लोग शराब और शस्त्र की तस्करी भी करते हैं और अन्य कांडों में नामजद अभियुक्त भी हैं।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में घायल छात्र ने चार नामजद और अन्य समेत छह लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। मामले की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static