बिहार में मुखियाओं को ट्यूबवेल के लिए मिले फंड का देना होगा उपयोगिता प्रमाण पत्र, ऐसा न करने पर होगी FIR

Monday, Jul 25, 2022-12:25 PM (IST)

पटनाः बिहार सरकार ने ट्यूबवेल लगाने के लिए जारी किए गए कोष के संबंध में 1740 पूर्व और वर्तमान मुखियाओं से उपयोगिता प्रमाण पत्र मांगा है। ये ट्यूबवेल उनके इलाकों में कृषि उपज बढ़ाने के लिए लगाए गए थे। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि अगर वे एक महीने में ये प्रमाण पत्र देने में नाकाम रहते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया जाएगा।

लघु जल संसाधन विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव परमार रवि मनुभाई ने कहा, “जिला विकास आयुक्तों (डीडीसी) से कहा गया है कि वे 1740 पूर्व और मौजूदा मुखियाओं को नोटिस जारी करें और उनसे उनके इलाकों में ट्यूबवेल लगाने के संबंध में उपयोगिता प्रमाणपत्र मांगें। अगर वे एक महीने के अंदर उपयोगिता प्रमाण पत्र देने में नाकाम रहते हैं तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।”मनुभाई ने कहा कि इन पंचायत पदाधिकारियों ने उन्हें राज्य ट्यूबवेल योजना के तहत दिए गए कोष के संबंध में कई साल से उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा नहीं कराएं हैं। इन पदाधिकारियों में ज्यादातर पूर्व मुखिया हैं। उन्होंने कहा कि प्रमाणपत्र जमा नहीं कराने से इस बात की आशंका रहती है कि कहीं कोष का दुरुपयोग तो नहीं हुआ है।

मनुभाई ने कहा, “ये निर्देश पिछले महीने जारी किए गए थे। विभाग ने लखीसराय और शेखपुरा जिलों के कई मौजूदा और पूर्व मुखियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, क्योंकि वे निर्धारित वक्त में उपयोगिता प्रमाणपत्र देने में नाकाम रहे हैं।” उन्होंने यह बताने से इनकार किया कि कुल कितनी राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र लंबित हैं। मनुभाई ने कहा, “मानक ट्यूबवेल लगाने की अनुमानित लागत डेढ़ लाख रुपए है। यह इलाकों पर निर्भर करती है। यह योजना सरकार ने उन किसानों की आय बढ़ाने के लिए शुरू की है जो लगातार सूखे का सामना कर रहे हैं।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static