"CM नीतीश को बिहार से नहीं, सिर्फ कुर्सी से मतलब", मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

Thursday, Jan 16, 2025-06:54 PM (IST)

पटना: विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने आज बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नीतीश कुमार को अब राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए।

PunjabKesari

'बिहार आज भी उन्हीं समस्याओं से जूझ रहा'
मधेपुरा में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आज खुद आकलन करना चाहिए कि उन्हें राजनीति से सेवानिवृत्त होना चाहिए या नहीं। उन्होंने बिहार के सभी लोगों से, खासकर युवाओं और किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि वे सोचें कि बिहार में नीतीश कुमार ने पिछले 20 सालों में क्या दिया? उन्होंने कहा कि अन्य राज्य आज कहां से कहां पहुंच गए, लेकिन बिहार आज भी उन्हीं समस्याओं से जूझ रहा है, जो 20 साल पहले थीं।

PunjabKesari

'नीतीश जी को सिर्फ मुख्यमंत्री बनने से मतलब'
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि सही अर्थों में देखें तो पिछले कुछ वर्षों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को न बिहार से मतलब है और न ही यहां की जनता से। उन्हें सिर्फ अपनी कुर्सी से मतलब है। यही कारण है कि कभी वे इधर जाते हैं, कभी उधर जाते हैं। उन्हें सिर्फ मुख्यमंत्री बनने से मतलब है। उनकी अपनी कोई विचारधारा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है। इस कारण लोग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस चुनाव में महागठबंधन की जीत होगी और सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में पेपर लीक हो रहा है, कोई सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने नीतीश कुमार के फिर से महागठबंधन में शामिल होने की बातों को नकारते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, अब उन्हें राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static