कौशल विकास पर कार्य करने हेतु शिक्षा विभाग एवं क्रिस्प, हैदराबाद के बीच MoU साइन

Saturday, Jan 18, 2025-05:51 PM (IST)

पटनाः शिक्षा विभाग, बिहार सरकार एवं क्रिस्प (सेंटर फॉर रिसर्च इन स्कीम्स एंड पॉलिसीज), हैदराबाद के बीच बिहार राज्य के महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच कौशल विकास पर कार्य करने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किया गया। 

विभाग की तरफ से बैद्यनाथ यादव, सचिव तथा क्रिस्प की तरफ से आर. सुब्रहमण्यम (सेवा निवृत भा.प्रा.से पदाधिकारी) ने हस्ताक्षर किया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा की गई। मंत्री ने बताया कि कौशल विकास के कोर्सेज अभी कुछ चुने हुए महाविद्यालयों से प्रारंभ किए जाएंगे। उन्होंने कौशल विकास को बहुत महत्वपूर्ण बताया जो नौजवान पीढ़ी को रोजगार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने इस कार्य हेतु हर संभव सहायता, आर्थिक सहायता सहित उपलब्ध कराने की बात कही। 

PunjabKesari

इस समझौते के परिणामस्वरूप छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय के आस-पास के औद्योगिक प्रतिष्ठानों/व्यवसायों और गतिविधियों से जोड़ते हुए इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे कि शिक्षा रोजगार परक हो सके। इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलसचिव, प्राचार्य, निदेशक, उच्च शिक्षा एवं आर. बाला प्रसाद उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static