Road Accident: सडक दुर्घटना में मोतिहारी के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद की मौत, एक अन्य की हालत गंभीर

Tuesday, Jan 24, 2023-10:35 AM (IST)

मोतिहारीः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से बिहार के मोतिहारी जिले में आने के दौरान वार्ड पार्षद अविनाश झा उर्फ बिट्टू झा की मौत हो गई, जबकि अविनाश झा के एक साथी की स्थिति नाजूक बनी हुई है। 

गोरखपुर से लौट रहे थे घर
जानकारी के मुताबिक, घटना मोतिहारी जिले के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग की है। पार्षद के परिजनों ने यहां बताया कि अविनाश झा मोतिहारी जिले के नगर निगम के वार्ड 35 के वार्ड पार्षद है और वह रविवार को किसी आवश्यक कार्य से अपने वाहन से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर गए थे। वहां से घर लौटने के दौरान रास्ते में एक दूसरे वाहन से टक्कर हो गई, जिसमें उनकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, उनके साथ रहे अरेराज अनुमंडल के नगदहां निवासी मोनू पाण्डेय गंभीर रूप से जख्मी हो गया।   

अविनाश की पिछले साल हुई थी शादी
वहीं हादसे की सूचना के बाद मृतक के परिजन शव लाने के लिए रवाना हो गए। शव को आज मोतिहारी लाया जा रहा है, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अविनाश झा की शादी पिछले साल अप्रैल महीने में हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static